राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी

देश वासियों “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” की तरफ से आप सभी का हार्दिक अभिनंदन, बंधुओ “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” हर जनता की अपनी विश्वसनीय पार्टी है। इस पार्टी का गठन हीं देश में ब्याप्त सभी विभागों में सभी प्रकार के दुखों और समस्याओं को दूर करने के लिए हुआ है। क्योंकी “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” हर जनता को जनार्दन अथवा ईश्वर का स्वरुप मानती है।

यह पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है, यह प्रत्येक जनता की अपनी पार्टी है। और पार्टी यह वादा करती है की प्रत्येक जनता का दुःख इसकी अपनों कष्टों के समान है। “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” किसी भी जनता को दुखी, बेवश और, लाचार नही देखना चाहती है। “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” तमाम जनता जनार्दन से यह निवेदन करती है की आपको अगर कोई भी वैसी तकलीफ जो पार्टी दूर कर सकती है। वैसी तकलीफों को आप सीधे वेझिझ्क पार्टी वेबसाइट या फेसबुक या ईमेल आईडी पर लॉग इन करे या पार्टी व्हाट्सएप्प पर शीघ्र मैसेज कर सकते है। आप अपनी सुझाव पार्टी को अवश्य भेजें।

“राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” का नाता सीधे जनता से है। अर्थात “पब्लिक टू पार्टी” है। बंधुओ देश की सारी समस्यएं पार्टी की अपनी समस्या है। चाहे वो समस्या किसी भी विभाग की हो चाहे वो – समस्या शिक्षा या शिकक्षक का हो, वो समस्या चाहे चिकित्सा या चिकित्सक की हो, विद्यालय या विद्यार्थी की हो, चाहे वो समस्या व्यवसाय या व्यवसाई की हो, वो समस्या चाहे विजली या विजली कर्मचारी की हो, चाहे वो समस्या मिडिया या मिडिया कर्मी की हो, चाहे वो समय किसान की हो, वकील की हो , सफाई कर्मी की हो, ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगो की हो, या आम जनता की हो, टेक्निकल,मेडिकल, तथा उउच्ची शिक्षाओं में अध्यनरत सभी छात्र की समय हो, बंधुओ पार्टी यह स्पस्ट कर देना चाहती है।

सभी समस्याओं को सरकार बनते ही सीघ्र दूर कर दिया जाएगा। बंधुओ “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” देश की बढती अशिक्षा, तथा समाप्त होते रोजगार, समाप्त होती नौकरिया, शिक्षा की जर जर हालात, चिकित्सा की लचर व्यवस्था, बिलुप्त होते व्यवसाय को शीघ्र दूर करने के लिए वचनबध्ध है। बंधुओ “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” सभी बिहारियों को देश में ही रोजगार, व्यवसाय, देश में ही भरपूर उधोग, धंधा, फैक्ट्रियां एवं प्रत्येक जनता के लिए उनकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार नौकरियां, एवं सभी छात्रों को कम खर्च पर तय समयनुसार उनकी कोर्षों को पूरा कराया जाएगा जिससे छात्र समय से अपने कोर्स को पूरा कर शीघ्र नौकरियां प्राप्त करेंगे। शिक्षकों, चिकित्सकों, विधुत कर्मी,सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, चाहे वो किसी भी विभाग में किसी भी सेवा से जुडा हो सबकी सेवा शर्तो को कानून के तहत मानकर शीघ्र पूरा करेगी।

बंधुओ सबसे महत्वपूर्ण बात हम बिहारियों के माथे पर जो प्रवासी और सस्ता श्रमिक के नाम के बदनसीबी का धब्बा लगा है इसे जल्द से जल्द देश में रोजगार,नौकरियां, उधोग–धंधे, डूबते व्यवसाय एवं बढती गरीबी तथा गिरती अर्थव्यवस्था को शीघ्र उठाकर एवं देश में रोजगार की नदी बहाकर उस दाग को समाप्त करना है। ताकि कोई भी देशवाशी भाई प्रवाशी और सस्ता श्रमिक न कहलाए। मजदूर कहकर किसी की गरिमा को ठेस मत पहुचाओं, वो भी इंसान है और मान सम्मान पर सबका अधिकार है। बंधुओ “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” हर देशवाशी को उचित मान सम्मान एवं देश में ही नौकरियां,रोजगार, व्यवसाय, उच्ची शिक्षा तथा सभी जनता की उसकी तथा उसकी नौकरी एवं रोजगार से सम्बन्धित सुरक्षा देने के लिए वचनब्ध है। किसी भी हाल में देश की आत्मसम्मान, रोजगार एवं राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बंधुओ आप गौर से देखे देश के रोजीरोटी,रोजगार,नौकरी,तथा राजस्व का कितना नुकसान हो रहा है।

बन्धुओं मै आप सभी जनता जनार्दन से विनती करता हूँ आप सभी लोग इस बार देश की चौमुखी एवं सर्वागीण विकास के लिए “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” का साथ दें। और देश में रोजगार की नदी बहाए और देश के विकास में भागीदार बने, देश बदलें।

आज आप प्रण करें की इसबार आप वोट सिर्फ और सिर्फ उसे करेंगे जो आपको प्रवासी कहलाने से हटाएगा, जो आपको और आपके बच्चो को श्रमिक नही बनने देगा, जो आपको देश में हीं रोजगार देगा, नौकरी देगा, उचित शिक्षा देगा, आपकी भविष्य की सुरक्षा देगा,समाप्त होते रोजगार को बचाएगा एवं रोजगार को बढ़ाएगा। मेरा आपसे निवेदन है की झांसे में आने से बचे क्युकी आपने तो अबतक लगभग सबको देख ही लिया है। बस आप एक मौका इसबार “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” को दें। और देश की भविष्य में चार चाँद लगाए, और देश के विकास में इस बार आप सिर्फ और सिर्फ “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” का साथ दें और चौमुखी एवं सर्वागीण विकास के लिए “राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी” को ही वोट दें।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल ठाकुर जी

BECOME A MEMBER